केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में बदलाव हो गया है। पहले उन्हें दतिया से झांसी के टहरौली में पहुंचकर भड़ोकर में बुंदेलखंड जल संरक्षण योजना का भ्रमण करना था। लेकिन अब वह दतिया से ही स्पेशल प्लेन से दिल्ली के लिए कूच कर जाएंगे।
संशोधित कार्यक्रम के तहत केन्द्रीय ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह 26 अगस्त को एक दिवसीय प्रवास पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित रहेंगे।
यह है कार्यक्रम
दोपहर 1.30 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया एग्रीकल्चर यूनीवर्स्टी ग्वालियर से एयरपोर्ट ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 2.15 बजे ग्वालियर एयरटपोर्ट से दतिया एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर दोपहर 2.50 बजे स्पेशनल प्लेन से दतिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दोपहर 3 बजे वह दतिया एयरपोर्ट से प्रस्थान कर 3.15 बजे आरएलबीसीयूए झांसी दतिया कैम्पस ग्राम नौनेर में आयेंगे। दोपहर 3.45 बजे से सायं 4.30 बजे तक आप नौनेर में पशु चिकित्सा एवं क्लीनिकल कॉम्प्लेक्स तथा आवासीय परिसर के लोकापर्ण कार्यक्रम में भाग लेंगे। सायं 4.30 बजे प्रस्थान कर सायं 5.05 बजे वह दतिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे और स्पेशल प्लेन से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।