संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन

Updated Fri, 19 Sep 2025 12:45 PM IST

यह 1.20 किमी. लंबा और 15 मीटर चौड़ा रहेगा। इसे बनाने में करीब 107 करोड़ रुपये की कीमत आंकी गई है।


Jhansi: Way cleared for construction of Hansari Railway Overbridge, green signal received

हंसारी रेलवे क्राॅसिंग बंद होने से लगा जाम
– फोटो : संवाद



विस्तार


बहुप्रतीक्षित हंसारी रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का रास्ता साफ हो गया है। सभी विभागों के बाद अब रेलवे के गतिशक्ति विभाग ने भी हरी झंडी दे दी है। विभाग अब शासन में नक्शा प्रस्तुत करेगा। नक्शा स्वीकृत होते ही आगे की प्रक्रिया की जाएगी। इसके बनने से यहां अक्सर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी।

loader

हंसारी रेलवे क्रासिंग से हर रोज हजारों वाहनों का आवागमन होता है। ट्रेनों के गुजरने से यह अक्सर बंद रहता है। यहां से कई सवारी और मालगाड़ियां गुजरती हैं। ट्रेन गुजरने में यहां छह से आठ मिनट का समय लगता है लेकिन फाटक ट्रेन आने के काफी देर पहले ही बंद कर दिया जाता है। ऐसे में राहगीरों को 15 से 30 मिनट तक रुकना पड़ता है। ऐसे में वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें यहां लग जाती हैं। हंसारी रेलवे क्रासिंग पर फोरलेन ब्रिज का निर्माण होगा। यह 1.20 किमी. लंबा और 15 मीटर चौड़ा रहेगा। इसे बनाने में करीब 107 करोड़ रुपये की कीमत आंकी गई है।

झांसी सेतु निगम प्रोजेक्ट मैनेजर एमएस चौहान ने बताया कि रेलवे के गतिशक्ति विभाग के अधिकारियों ने हंसारी रेलवे क्रासिंग का निरीक्षण कर ओवरब्रिज के निर्माण को अपनी मंजूरी दे दी है। पहले से तैयार ड्राइंग को ही स्वीकार कर लिया गया है। अब यह ड्राइंग शासन को भेजी जाएगी। मंजूरी होते ही निर्माण कार्य आरंभ होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *