यह 1.20 किमी. लंबा और 15 मीटर चौड़ा रहेगा। इसे बनाने में करीब 107 करोड़ रुपये की कीमत आंकी गई है।

हंसारी रेलवे क्राॅसिंग बंद होने से लगा जाम
– फोटो : संवाद
{“_id”:”68cd02fa0d382fe0ea07b01e”,”slug”:”jhansi-way-cleared-for-construction-of-hansari-railway-overbridge-green-signal-received-2025-09-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi: हंसारी रेलवे क्रॉसिंग…जाम से मिलेगी मुक्ति, ओवरब्रिज बनने का रास्ता साफ, निरीक्षण में मिली हरी झंडी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हंसारी रेलवे क्राॅसिंग बंद होने से लगा जाम
– फोटो : संवाद
बहुप्रतीक्षित हंसारी रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का रास्ता साफ हो गया है। सभी विभागों के बाद अब रेलवे के गतिशक्ति विभाग ने भी हरी झंडी दे दी है। विभाग अब शासन में नक्शा प्रस्तुत करेगा। नक्शा स्वीकृत होते ही आगे की प्रक्रिया की जाएगी। इसके बनने से यहां अक्सर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी।
हंसारी रेलवे क्रासिंग से हर रोज हजारों वाहनों का आवागमन होता है। ट्रेनों के गुजरने से यह अक्सर बंद रहता है। यहां से कई सवारी और मालगाड़ियां गुजरती हैं। ट्रेन गुजरने में यहां छह से आठ मिनट का समय लगता है लेकिन फाटक ट्रेन आने के काफी देर पहले ही बंद कर दिया जाता है। ऐसे में राहगीरों को 15 से 30 मिनट तक रुकना पड़ता है। ऐसे में वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें यहां लग जाती हैं। हंसारी रेलवे क्रासिंग पर फोरलेन ब्रिज का निर्माण होगा। यह 1.20 किमी. लंबा और 15 मीटर चौड़ा रहेगा। इसे बनाने में करीब 107 करोड़ रुपये की कीमत आंकी गई है।
झांसी सेतु निगम प्रोजेक्ट मैनेजर एमएस चौहान ने बताया कि रेलवे के गतिशक्ति विभाग के अधिकारियों ने हंसारी रेलवे क्रासिंग का निरीक्षण कर ओवरब्रिज के निर्माण को अपनी मंजूरी दे दी है। पहले से तैयार ड्राइंग को ही स्वीकार कर लिया गया है। अब यह ड्राइंग शासन को भेजी जाएगी। मंजूरी होते ही निर्माण कार्य आरंभ होगा।