{“_id”:”678d5562788b5dd84a017985″,”slug”:”jhansi-won-the-title-by-defeating-rath-in-the-final-match-orai-news-c-224-1-ori1005-124839-2025-01-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: फाइनल मैच में झांसी ने राठ को हराकर जीता खिताब”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

Jhansi won the title by defeating Rath in the final match.

मैन ऑफ द मैच को पुरस्कृत करते आयोजक।
– फोटो : मैन ऑफ द मैच को पुरस्कृत करते आयोजक।

कालपी। ईदगाह कर्बला मैदान में रजा स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट का सीजन -2 महासंग्राम का फाइनल मैच राठ तथा झांसी की टीमों के बीच खेला गया। राठ को 3 विकेट से हराकर झांसी की टीम ने फाइनल में जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की।

Trending Videos

रविवार को फाइनल मैच में झांसी तथा राठ टीमों के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। राठ की टीम के कप्तान अभिषेक राजपूत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। राठ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 127 रन बनाए। झांसी की टीम के सामने 128 रनों का लक्ष्य रखा। झांसी ने 18.5 ओवरों में 7 विकेट खोकर 132 रन बनाए। झांसी की टीम ने 3 विकेट से मैच जीत लिया। झांसी के खिलाड़ी स्वास्तिक तिवारी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। आयोजक तस्लीम खान ने विजेता टीम के कप्तान राहुल कुशवाहा को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। जबकि उपविजेता टीम के कप्तान अभिषेक राजपूत को भी सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि मनोज चतुर्वेदी, जगजीवन अहिरवार, आसिफ़ कुरैशी, जयवीर सिंह, बाबू सिंह यादव मौजूद रहे। इस दौरान शकील खान, अरशद खान, वसीम खान, मोहम्मद रईस, शकील खान, मिसवाहुल हसन, मोहम्मद शाहबाज सोना ,मजहर खान, इनायत उल्ला मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *