{“_id”:”678d5562788b5dd84a017985″,”slug”:”jhansi-won-the-title-by-defeating-rath-in-the-final-match-orai-news-c-224-1-ori1005-124839-2025-01-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: फाइनल मैच में झांसी ने राठ को हराकर जीता खिताब”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मैन ऑफ द मैच को पुरस्कृत करते आयोजक।
– फोटो : मैन ऑफ द मैच को पुरस्कृत करते आयोजक।
कालपी। ईदगाह कर्बला मैदान में रजा स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट का सीजन -2 महासंग्राम का फाइनल मैच राठ तथा झांसी की टीमों के बीच खेला गया। राठ को 3 विकेट से हराकर झांसी की टीम ने फाइनल में जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की।