महिलाओं को ध्यान में रखते हुए 11 स्टेशनों पर जल्द शिशु आहार कक्ष स्थापित किए जाएंगे। शिशु आहार कक्ष की अनुमति मुख्यालय ने दे दी है।
रेलवे स्टेशनों पर महिला यात्रियों को शिशुओं को स्तनपान कराने में काफी दिक्कत होती थी। पुणे की एक संस्था ने रेल प्रशासन से प्लेटफार्म पर शिशु आहार कक्ष बनाने की अनुमति मांगी थी। ग्वालियर स्टेशन पर निर्माण के चलते उसे छोड़कर झांसी, ललितपुर, उरई, मुरैना, दतिया, बांदा, महोबा, चित्रकूटधाम कर्वी, खजुराहो, महाराजा छत्रसाल स्टेशन छतरपुर व टीकमगढ़ पर शिशु आहार कक्ष स्थापित किए जाएंगे। पीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि संबंधित स्टेशन के सीसीआई से संस्था संपर्क कर जगह चिह्नित करेगी।
