सात वर्षों से गृहकर जमा न करने पर नगर निगम ने शुक्रवार को हंसारी और लहरगिर्द जोन में 15 दुकानें, दो गोदाम और एक शोरूम पर ताला जड़ दिया। सभी व्यावसायिक भवन स्वामियों को नगर निगम ने कई बार नोटिस और फिर वारंट जारी किया था। वहीं, दुकानदार कार्रवाई न करने को लेकर मिन्नतें करते रहे।
जोन तीन लहरगिर्द में सिविल लाइन के कपिल साहिनी के व्यावसायिक प्रतिष्ठान का 7.92 लाख रुपये नगर निगम पर बकाया था। इसके अलावा झोकनबाग स्थित पुष्पांजलि लॉज का भी 4.68 लाख रुपये गृहकर जमा नहीं था। वहीं, सिविल लाइन आंशिक के भवन स्वामी संध्या देवी ने भी 4.05 लाख रुपये गृहकर लंबे समय से नगर निगम में जमा नहीं किया था। वहीं, जोन दो हंसारी में दाऊबाबा मोहल्ला में स्थित जय बालाजी भवन का नगर निगम पर 3.76 लाख रुपये गृहकर बकाया था। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि वर्षों से नगर निगम द्वारा नोटिस जारी करने के बावजूद भवन स्वामियों द्वारा गृहकर जमा नहीं किया जा रहा था। कई बार नोटिस भी सभी भवन स्वामियों को जारी किया गया था। इसलिए सभी व्यावसायिक भवनों को सील कर दिया गया। वहीं, नगर निगम की इस कार्रवाई का कई दुकानदारों ने विरोध भी किया। दुकानदारों का कहना था कि वह तो भवन स्वामी को नियमित किराया जमा कर रहे हैं। इसलिए कार्रवाई न की जाए। वहीं, कार्रवाई के दौरान चार में सिर्फ एक ही प्रतिष्ठान का मालिक मौके पर पहुंचा।
