
कुएं में गिरा तेंदुआ,
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
चिरगांव वन रेंज स्थित ग्राम पचोर में 20 फुट गहरे सूखे कुएं में गिरे तेंदुए को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है। जाल में नहीं फंसने पर विभागीय अफसरों ने कानपुर से टीम को बुलाया था। ट्रेंकुलाइजर गन से बेहोश करने के बाद सुबह 5:00 बजे तेंदुए को बाहर निकाला गया। तेंदुए को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मोठ रेंज में रखा गया है। तेंदुए को कानपुर या लखनऊ भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विभागीय अफसरों का आदेश मिलते ही वन विभाग के स्थानीय अफसर फैसला लेंगे।