प्रेमनगर थाना के इस्लामगंज निवासी खेमचन्द्र शर्मा ने 2021 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि महक इण्डिया म्यूचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड में उन्होंने अपने एवं बेटियों के नाम पर 25 लाख रुपये का निवेश किया था। इसके बाद कंपनी की डायरेक्टर नोएडा व हाल अहमदाबाद निवासी डॉली श्रीवास्तव ने अपने साथियों क साथ मिलकर धोखाधड़ी रुपये का गबन कर लिया और कंपनी बंदकर भाग गई।
पुलिस ने डॉली श्रीवास्तव समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। इसके कुछ आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। डायरेक्टर डॉली फरार हो गई थी। उस पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। प्रेमनगर थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने डॉली को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
