Job Scam: Agra Youths Trapped in Cambodia Forced into Cyber Fraud,

साइबर अपराध (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : फ्री-पिक

विस्तार


विदेश में नाैकरी लगवाने का झांसा देकर युवाओं से साइबर ठगी कराने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने दो युवकों को नाैकरी के नाम पर कंबोडिया भेज दिया। वहां बंधक बनाकर उनसे साइबर ठगी कराई। तीन-तीन लाख रुपये देने पर आरोपियों ने युवकों को मुक्त किया। साइबर ठगी कराने वाले भी भारत के हैं। घर लाैटे आगरा के दो युवकों ने पुलिस से शिकायत की। साइबर थाने में केस दर्ज कर गिरोह की तलाश शुरू कर दी गई है।

loader

मूलरूप से मई, हाथरस निवासी साैरभ ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह काफी समय से मलपुरा के नगला कारे निवासी अपने नाना के घर रह रहे हैं। उसने और परिचित अभिज्ञान ने वर्ष 2024 में अजय शुक्ला से विदेश में नाैकरी के लिए बात की थी। उसने एक कंपनी में नाैकरी का अच्छा पैकेज बताया। कहा कि इसके लिए कंबोडिया जाना होगा। कंपनी में कई लोगों की जरूरत है। इसके लिए दोनों से 3.5-3.5 लाख रुपये लिए गए। 16 जून को दोनों को बैंकाक के रास्ते कंबोडिया भेजा गया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *