हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह के चचेरे भतीजे लक्ष्मी नारायण सिंह उर्फ पप्पू की हत्या के मामले में प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने कारण का खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, पप्पू के दोस्त बबलू की पत्नी विजेता अपने बेटे साहिल को नशा करने से रोक रही थी जबकि साहिल का दोस्त व मुख्य आरोपी विशाल उसे नशे के लिए ले जाना चाहता था। इसी दौरान मौके पर पहुंचे मीडियाकर्मी एलएन सिंह के हस्तक्षेप से नाराज आरोपी विशाल ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
जांच में पता चला कि हर्ष होटल के पास रहने वाला बबलू और मीडियाकर्मी एलएन सिंह अच्छे दोस्त थे, इसलिए एलएन सिंह का अक्सर बबलू के घर पर आना-जाना था। दूसरी ओर यहीं का रहने वाला आरोपी विशाल और बबलू का बेटा साहिल आपस में मुंह बोले मामा-भांजे हैं।

2 of 12
शकुंतला कुंज निवासी पत्रकार एलएन सिंह के घर के बाहर मौजूद पुलिस कर्मी, घर के बाहर पसरा सन्नाटा
– फोटो : पुलिस
विजेता और विशाल के बीच कई बार बहसबाजी भी हुई
बताया जा रहा है कि विशाल नशे का आदी है और आए दिन साहिल को भी नशा कराने ले जाता था। इस बात की जानकारी साहिल की मां विजेता को हो गई। इसे लेकर विजेता और विशाल के बीच कई बार बहसबाजी भी हुई। घटना के एक दिन पहले भी दोनों में जमकर विवाद हुआ।

3 of 12
पत्रकार की हत्या करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल।
– फोटो : अमर उजाला।
आसपास के लोगों ने किसी तरह से मामला शांत करवाया। इसके बाद बृहस्पतिवार रात विशाल का साहिल के पास फोन आया और वह उसे नशा करने के लिए अपने पास बुलाने लगा। इन्कार करने के बावजूद बार-बार फोन आने पर साहिल ने अपनी मां विजेता को बताया।

4 of 12
स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मौजूद पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह सहित अन्य लोग
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
थोड़ी देर में नशे की हालत में विशाल साहिल के घर पहुंचा और उसे अपने साथ ले जाने के लिए जबरदस्ती करने लगा। इसी बात को लेकर विजेता और विशाल में कहासुनी हो गई।

5 of 12
पत्रकार एलएन सिंह की फाइल फोटो और बेटा राज नारायण सिंह
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पप्पू के पेट में कई बार चाकू से किया वार
तभी मौके पर पहुंचे एलएन सिंह ने हस्तक्षेप किया तो मामला और बढ़ गया। इससे गुस्साए आरोपी विशाल ने एलएन सिंह ऊर्फ पप्पू के पेट में कई बार चाकू से वार किया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी वहां से फरार हो गया।
