loader

Jumped in front of a train the day after his daughter's wedding, died



Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। सदर बाजार थाना इलाके में बेटी की शादी के अगले दिन पिता ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। पिता का शव रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना के बाद से परिजन में कोहराम मचा हुआ है।प्रेमनगर थाना इलाके के हंसारी टपरियन निवासी हजारीलाल अहिरवार (47) पेंटिंग का काम करते थे। उन्होंने 13 फरवरी को बड़ी बेटी आकांक्षा की शादी धूमधाम से की थी। अगले दिन 14 फरवरी को आकांक्षा विदा होकर ससुराल चली गई थी। मृतक के भाई हरनारायण अहिरवार ने बताया कि बेटी की विदाई के बाद से हजारीलाल अवसाद में थे। शनिवार को वह घर से घूमने की बात कहकर हंसारी चले गए थे। वहां उन्होंने खूब शराब पी। परिवार के लोग उनके लौटने का इंतजार कर रहे थे। इस बीच पड़ोसी ने उनका शव सदर बाजार थाना इलाके से गुजरे रेल ट्रैक पर पड़े होने की सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे। शव को क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा देख परिजन चीख-पुकार करने लगे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।बेटी की शादी के बाद से घर में खुशियां छाई हुई थीं। कई रिश्तेदार भी घर में मौजूद थे लेकिन हजारीलाल की मौत के पास से घर का माहौल गमगीन हो उठा है। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। मृतक की दो बेटियां थीं, जिनमें से छोटी बेटी अभी अविवाहित है। सदर बाजार थाने के प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस की पड़ताल जारी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *