आगरा। ताजनगरी 18 दिसंबर से एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर की मेजबानी करने जा रही है। जूनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल में होगा, जिसमें देशभर के 19 वर्ष से कम उम्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
आयोजन समिति के राकेश बेदी ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। टूर्नामेंट के दौरान दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों की टीमें आगरा पहुंचेंगी। मैदान को अंतरराज्यीय मानकों के अनुसार तैयार किया गया है। टूर्नामेंट 21 दिसंबर तक चलेगा और फाइनल मुकाबले के लिए विशेष समारोह का आयोजन किया जाएगा।
