संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 15 Jan 2026 02:56 AM IST

कौलारा कलां गौशाला में गौवंशो के नीचे लगा गंदगी का अंबार
{“_id”:”696809fcdc71b7d68604cf37″,”slug”:”kailara-kalan-cowshed-is-facing-the-brunt-of-badharli-ten-cattle-are-sick-agra-news-c-25-1-agr1008-965577-2026-01-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: बदहरली का दंश झेल रही काैलारा कलां गोशाला, दस गोवंश बीमार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 15 Jan 2026 02:56 AM IST

कौलारा कलां गौशाला में गौवंशो के नीचे लगा गंदगी का अंबार
फतेहाबाद। कौलारा कलां स्थित गोशाला बदहाली का दंश झेल रही है। गोवंशों के लिए खाने को चारा नहीं है। वह गोवंश दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। मंगलवार को राजपूत करणी सेना के धरना-प्रदर्शन और एसडीएम के निर्देश के बावजूद गोशाला के हालात सुधर नहीं सके हैं। लिहाजा 818 गोवंशों की देखरेख पर सवाल उठने लगे हैं।
गोशाला में गोवंशों की हालत लगातार खराब होती जा रही है। केयरटेकर और एनजीओ की अनदेखी से हालात नहीं सुधर रहे हैं। मंगलवार को राजपूत करणी सेना ने गोशाला में गोवंशों की दयनीय स्थिति पर धरना-प्रदर्शन किया था। एसडीएम फतेहाबाद को ज्ञापन सौंपकर हालात सुधारने के लिए 10 दिन का समय दिया था। एसडीएम फतेहाबाद स्वाति शर्मा ने सात दिन में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए थे। बुधवार को भी गोशाला की स्थिति जस की तस बनी रही। उधर, बुधवार को गोशाला में गोवंशों के पीने के लिए भरे गए पानी की हौंदों में लंबे समय से सफाई न होने के कारण कीड़े दिखाई दिए। पानी का रंग हरा हो चुका है। गोवंशों के बैठने के स्थानों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गोशाला में इस समय करीब 10 गोवंश बीमार हैं। उनकी हालत दयनीय है। वर्तमान में गोशाला में 617 गाय और 220 नंदी सहित कुल 819 गोवंश मौजूद हैं। स्थानीय लोग और संगठनों ने प्रशासन से जल्द ठोस कार्रवाई कर गोशाला की व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है।