Kailia SOs car overturned, accident happened while going to temple duty, three policemen injured

अस्पताल में बाहर खड़े पुलिस अधिकारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जालौन जिले में कैलिया थानाध्यक्ष शिवरात्रि पर मंदिर ड्यूटी जा रही थीं। इसी दौरान उनकी गाड़ी पीपरी और देवगांव के बीच अनियंत्रित होकर खंदक में पलट गई। इसमें कैलिया एसओ सहित तीन सिपाही घायल हुए है। आनन फानन में पुलिस ने घायलों को कोंच के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया है।

शुक्रवार सुबह महाशिवरात्रि पर कैलिया एसओ नीलम सिंह अपने सरकारी गाड़ी से मंदिर ड्यूटी देवगांव जा रही थीं। तभी पीपरी और देवगांव के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर खंदक में पलट गई। सूचना पर कैलिया और कोतवाली कोंच पुलिस मौके पर पहुंच गई और आनन फानन में घायलों को लेकर कोंच के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घायलों में चालक सचिन कुमार, महिला सिपाही रानी, सिपाही सुनील कुमार के नाम बताए जा रहे है। बताया गया कि गाड़ी एक दो पलटी खाने के बाद खंदक में गई। इस दौरान सीओ उमेश कुमार पांडे, कोतवाली प्रभारी अजयब्रह्म तिवारी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद है। सीओ उमेश कुमार पांडे का कहना है कि रोड खराब होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी है। घायलों का उपचार कराया जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *