Kaiserganj: Queues formed in polling stations, BJP candidate Karanbhushan Singh arrived to cast his vote, the

वोट देने जाते भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कैसरगंज में वोटिंग जारी है। भाजपा प्रत्याशी करणभूषण सिंह यहां वोट डालने पहुंचे। उनके साथ विधायक प्रतीक भूषण सिंह, उनकी मां पूर्व सांसद केतकी सिंह भी मौजूद रहीं। कैसरगंज सीट पर मुकाबला रोमांचक है। यहां पर भाजपा ने बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे को दिया। 

कैसरगंज में सुबह से मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। सपा और भाजपा दोनों ने कल देर रात तक चुनावी तैयारियां कीं। बूथ पर भी दोनों दलों के प्रतिनिधि मुस्तैद दिखे। 

उतरौला में वोटरों में दिखा उत्साह 

 गोंडा संसदीय क्षेत्र के लिए जिले के उतरौला विधानसभा में सुबह सात बजे से ही बूथों पर मतदान का जोर दिखा। बूथों पर लंबी लाइनें साढ़े सात बजे लग गईं। क्षेत्र के उतरौला कस्बे और सादुल्लाहनगर में गजब का उत्साह रहा। रेहरा बाजार और पेहर बजार क्षेत्र के बूथों पर मतदाताओं का जोश दिखा। सुबह नौ बजे तक 12 फीसदी के करीब मतदान का दावा प्रशासन ने किया है। फिलहाल बूथों पर मतदाताओं की कतार बढ़ती जा रही है। युवाओं और महिलाओं के साथ ही बुजुर्ग भी पूरे उत्साह से लबरेज हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *