कानपुर। कल्याणपुर से शिवराजपुर को जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण को शासन ने मंजूरी दे दी है। इसके चौड़ीकरण से वाहनों को एक वैकल्पिक रास्ता मिल सकेगा। साथ ही जीटी रोड पर वाहनों का लोड भी कम होगा। पीडब्ल्यूडी जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा। 12.200 किमी सड़क के लिए शासन ने 33.23 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है।
कल्याणपुर, विजयनगर, मसवानपुर, मकड़ीखेड़ा सहित अन्य जगहों के लोग शिवराजपुर, मंधना, चौबेपुर की ओर जाने के लिए कल्याणपुर क्राॅसिंग से जीटी रोड होकर जाते हैं। इस वजह से क्राॅसिंग के आसपास जाम की स्थिति बनी रहती है। कल्याणपुर से शिवराजपुर को जाने वाली सड़क से भी लोग गुजरते हैं। यही सड़क शिवली को भी जोड़ती है। यही वजह है कि इस सड़क पर भारी वाहनों का लोड ज्यादा रहता है। इसको देखते हुए पीडब्ल्यूडी ने चार माह पहले कल्याणपुर से शिवराजपुर सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा था। 29 नवंबर को शासन ने इस सड़क के चौड़ीकरण को मंजूरी दे दी है। 12.200 किमी सड़क के लिए शासन ने 33.23 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है जबकि पहली किस्त के रूप में 11.66 करोड़ रुपये भी जारी कर दिए हैं।
पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं का कहना है कि वैकल्पिक रूप से लोगों को दो लेन से बढ़कर तीन लेन का एक रास्ता मिल जाएगा। भारी वाहनों का जीटी रोड पर लोड कम होगा। इससे हादसे में भी गिरावट आएगी।
विद्युत निगम और वन विभाग को दिया जाएगा 3.13 करोड़ रुपये
कल्याणपुर से शिवराजपुर शिवली मार्ग में वन विभाग के पेड़ और विद्युत निगम की लाइन बाधा बनी हुई हैं। इन्हें शिफ्ट करने के लिए पीडब्ल्यूडी ने दोनों विभागों के अधिकारियों से एस्टीमेट मांगा था। वन विभाग ने 2.60 करोड़ और विद्युत निगम ने 53.70 लाख रुपये की मांग की थी। अब जल्द ही पीडब्ल्यूडी दोनों विभागों को बजट हस्तांतरित करेगा।
