एनकाउंटर के डर में पुलिस ऑफिस में सरेंडर करने वाले लकी यादव को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पुलिस ने उसे जेल भेजने से पहले पूछताछ की तो उसने कबूला है कि वह कमल चौहान के पीछे लगा था और उसकी पल पल की लोकेशन सनी दिवाकर को दे रहा था। पुलिस टीमें इस हत्याकांड के अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।  

loader




Trending Videos

Kamal Chauhan murder: Lucky gave the location, Sunny shot him dead and sent him to jail

कमल चाैहान की हत्या करने का मुख्य आरोपी सनी
– फोटो : अमर उजाला


रविवार की शाम दस सराय पुलिस चौकी के पास हिंदू समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं हिस्ट्रीशीटर कमल चौहान की हत्या की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के समय वह अपने दोस्त विशाल शर्मा के साथ स्कूटी से भदौड़ा दुर्गेश नगर स्थित अपने घर लौट रहा था।


Kamal Chauhan murder: Lucky gave the location, Sunny shot him dead and sent him to jail

हिस्ट्रीशीटर कमल चाैहान
– फोटो : अमर उजाला


इस मामले में कमल चौहान के भाई संजय ने मोहल्ले में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर सनी दिवाकर, मोनू पाल, विक्की दिवाकर, निहाल वाल्मीकि, सुभाष यादव, नकुल यादव के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। मंगलवार की दोपहर पुलिस ने कटघर क्षेत्र के गोट के जंगल में सनी के दोनों पैरों में गोली मारकर उसे दबोच लिया था।


Kamal Chauhan murder: Lucky gave the location, Sunny shot him dead and sent him to jail

हिस्ट्रीशीटर कमल चाैहान की गोली मारकर हत्या के बाद गमगीन परिजन। जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला


मेरठ मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मंगवार को उसकी पत्नी पूजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले में मझोला के जयंतीपुर निवासी लकी यादव शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे पुलिस ऑफिस पहुंचकर सरेंडर कर दिया था। कटघर थाने की पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की।


Kamal Chauhan murder: Lucky gave the location, Sunny shot him dead and sent him to jail

हिस्ट्रीशीटर कमल चाैहान की गोली मारकर हत्या के बाद गमगीन परिजन। जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला


उसने बताया कि वह बाइक से कमल चौहान की स्कूटी का पीछा कर रहा था और फोन के जरिए सनी को लगातार जानकारी दे रहा था। एसपी सिटी ने बताया कि शनिवार को लकी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *