बहन से प्रेम संबंध होने पर भाइयों ने युवक को पकड़ लिया और सिर मुंड़वाकर जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि संवाद न्यूज एजेंसी नहीं करती है। इस मामले में पुलिस ने गांव के चार लोगों के खिलाफ रविवार को प्राथमिकी दर्ज की है। साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती से छेड़छाड़ के आरोप में परिजनों द्वारा युवक के साथ की गई अमानवीय हरकत का मामला प्रकाश में आया है। घटना सामने आते ही पुलिस महकमा हरकत में आ गया। पीड़ित युवक ने न्याय की गुहार लगाते हुए युवती के चार भाइयों के खिलाफ पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। युवक पर पड़ोसी गांव की एक युवती से छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया था। युवती के परिजनों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और मारपीट करने के बाद उसका सिर मुंडवा दिया। इसके बाद जूतों की माला पहनाकर युवक को भीड़ के बीच गांव में घुमाया गया।
पीड़ित ने मारपीट, अभद्रता और सार्वजनिक रूप से अपमानित करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि पीड़ित युवक माफी मांगने के लिए गया था। युवती के भाइयों ने उसे वहीं पकड़ लिया और अमानवीय कृत्य किया। तहरीर के आधार पर चार नामजद लोगाें के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इंदरगढ़ थानाध्यक्ष नीलम सिंह को फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं।
