मशीन से लिंटर डालने गए युवक का शव पड़ोस के गांव में पड़ा मिला। उसकी ईंट से सिर कूंचकर हत्या की गई है। मौके पर खून से सनी ईंट भी बरामद हुई है। परिजनों ने ट्रैक्टर मालिक पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। मौके पर कई थानों की पुलिस व आला अधिकारी पहुंच गए हैं। पिता ने नामजद तहरीर दी है। 

सौरिख थाना क्षेत्र के गांव कांकरकुई निवासी शिवपाल का 26 वर्षीय बेटा श्याम सुंदर गुरुवार को सुबह मशीन से लिंटर डालने के लिए निकल गया था। रात में वह घर नहीं लौटा। सुबह परिजनों को सूचना दी गई कि श्याम सुंदर का रक्तरंजित शव मधुपुरी गांव में कन्हैयालाल के दरवाजे पर पड़ा है। पास में ही खून से सनी ईंट भी पड़ी थी। उसकी ईंट से सिर व चेहरा कूंचकर हत्या की गई थी।

जानकारी पाकर एसपी विनोद कुमार, तिर्वा एसडीएम राजेश कुमार, सीओ छिबरामऊ सुरेश कुमार मलिक, सौरिख थाना प्रभारी जयंती प्रसाद गंगवार, इंदरगढ़ थानाध्यक्ष नीलम सिंह, सकरावा थानाध्यक्ष विनय शर्मा मौके पर पहुंच गए। पिता ने मधुपुरी गांव के उदयवीर पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। एसडीएम व सीओ ने पिता काे समझाया। अभी हत्या करने की वजह नहीं पता चल पा रही है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। बताया गया कि श्याम सुंदर मधुपुरी गांव के उदयवीर का ट्रैक्टर चलाता था। एसपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *