
तालाब में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत
– फोटो : amar ujala
विस्तार
कन्नौज जिले में तालाब में नहाने के दौरान चार बच्चों की मौत से कस्बे में कोहराम मचा हुआ है। घटना की जानकारी जिसे मिली, वह मौके पर दौड़ा चला आया। जिस मोहल्ला गर्दाबाद के बच्चे हैं, वहां हर तरफ मातम पसरा हुआ है। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक पहले तो गहराई में जाने पर दो बच्चे डूबे थे। उन्हें बचाने में दो अन्य बच्चों की भी जान चली गई।
समधन कस्बा में तरा तालाब में हुए इस हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बच्चे जब नहाने के लिए पहुंचे तो उन्हें मना किया गया। लेकिन बच्चे नहीं माने। नहाने के दौरान ही दो बच्चे गहराई में जाने लगे। इस पर दो बच्चों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन बचा नहीं सके और चारों ही डूब गए। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि बच्चों को नहाते देखा गया था, लेकिन वापस निकलते नहीं देखा गया।