Kannauj: An old man living alone died

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


कन्नौज जिले में घर में अकेले रहने वाले वृद्ध का शव बुधवार को आंगन में पड़ा मिला। दुर्गंध आने पर आसपास के लोगों को जानकारी हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता चला कि अकेले रहने वाले वृद्ध की मौत घर में हुए हादसे में हुई है। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ग्वाल मैदान निवासी अरुण मिश्रा (70) कानपुर में एक कंपनी में काम करते थे।

सेवानिवृत्त हो चुके थे। मृतक के भतीजे पवन ने बताया कि अरुण के दो बेटे प्रद्युम्न और अक्षय हैं। प्रद्युम्न अमेरिका और अक्षय बंगलूरू में रहकर नौकरी करते हैं। अरुण घर पर अकेले रहते थे। दो दिन पूर्व उन्हें आसपास के लोगों ने घर के बाहर देखा था। इसके बाद से उन्हें नहीं देखा।

बुधवार को उनका शव आंगन में मिला। सीओ सदर कमलेश कुमार ने बताया कि वृद्ध घर में अकेले थे। उनका सिर दीवार में लगने के बाद बेहोश होने और इसके बाद मौत होने की आशंका है। पास में बल्टी पड़ी थी, जिसे हादसे के वक्त वह ले जा रहे होंगे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *