Kannauj Audio War, Heated altercation between MP Subrata Pathak and Former minister Satish Pal, recording goes

सांसद सुब्रत पाठक और पूर्व मंत्री सतीश पाल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इत्रनगरी में चुनाव पूर्व रुझान दिखने लगे हैं। कभी सांसद सुब्रत पाठक की ओर से पार्टी से ही जुड़े कार्यकर्ताओं से गाली-गलौज से की ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है,तो कभी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री (बसपा सरकार) सतीश पाल के साथ तीखी बातचीत का ऑडियो सामने आ रहा है। एक ऑडियो को गलत साबित करने के लिए दूसरा ऑडियो आ रहा है।

हैलो, राम-राम के अभिवादन के साथ शुरू हुई बातचीत के बाद पार्टी की गतिविधियां पर चर्चा शुरू होती है। उसके ठीक बाद सुब्रत पाठक अपनी ही पार्टी के नेता सतीश पाल से यह कहते हुए सुने जा रहे हैं। ऐसा कोई काम करने से सिवाए नुकसान होना है, होना कुछ नहीं है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *