पूर्व ब्लॉक प्रमुख के चंगुल में फंसने वाली किशोरी की उम्र को लेकर नया खुलासा हुआ है। किशोरी के मां-बाप ने बड़ा राज खोला है। बाप ने कहा कि बहन पर भरोसा करके गांव भेजा था, उसने तो हमें धोखा दिया है। वहीं, किशोरी की मां का कहना है कि ननद का यही काम है। मेरी मासूम बेटी को मुश्किल में डाल दिया। 




Trending Videos

दरअसल, तिर्वा क्षेत्र के एक गांव निवासी एक किशोरी अपनी बुआ के साथ रविवार को किसी काम से लखनऊ गई थी। दोनों करीब रात 11 बजे वापस तिर्वा पहुंचे। जहां से दोनों शहर के करीब स्थित चंदन महाविद्यालय पहुंचीं। नवाब सिंह यादव ने किशोरी को अपने कॉलेज में नौकरी देने के लिए बुलाया था। इसी दौरान जब किशोरी की बुआ बाथरूम गई तो मौका देखकर आरोपी ने छेड़खानी शुरू कर दी।

 


बुआ के वापस आने के बाद उसने किसी तरह यूपी 112 डायल कर पुलिस को जानकारी दी। रात करीब डेढ़ बजे यूपी 112 और सदर कोतवाली पुलिस कॉलेज पहुंची और छात्रा के बताए मुताबिक आरोपी नवाब सिंह यादव को मौके से पकड़ कर कोतवाली ले गई। जरूरी पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। 

 


नौकरी की बात से इन्कार, माता-पिता बोले सिर्फ 14 साल है उम्र

एक दिन पहले यह बात सामने आई थी कि किशोरी अपनी बुआ के साथ पहुंची थी तो बताया गया था कि उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर यहां लाया गया था। जबकि अब सामने आए उसके माता-पिता ने इससे साफ इन्कार किया है। उसके माता-पिता के मुताबिक किशोरी की उम्र 14 साल है। वह इससे साल दसवीं में गई है। 

 


गांव में बाबा-दादी के साथ रहकर यहां ही पढ़ती है। वह हाईस्कूल की छात्रा है। ऐसे में उससे नौकरी करवाने का सवाल ही नहीं है। किशोरी के माता-पिता ने उसकी बुआ की भूमिका पर सवाल खड़ा करते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि किशोरी की उम्र 15 वर्ष बताई जा रही थी।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *