Kannauj Crime, Befriended the young man, then made audio and video, now the girls are blackmailing

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

अमूमन सोशल मीडिया पर युवतियों को परेशान करने या ब्लैकमेल करने का मामला सामने आता है। इस बार मामला बिल्कुल अलग है। मामला कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र का है, जहां सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती कर दो युवतियों ने युवक से अश्लील बातें की और रिकॉर्ड कर लिया।

इसके बाद में रिकॉर्ड वीडियो और ऑडियो को वायरल करने की धमकी देकर युवतियों ने युवक से रुपये मांगे। मांग पूरी न होने पर वीडियो को वायरल करने के लिए ब्लैकमेल करने लगी। युवक की तहरीर पर पुलिस ने एसपी के आदेश पर दो युवतियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।

कोतवाली क्षेत्र के कमलेपुर्वा गांव निवासी अरविंद ने बताया कि कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया के माध्यम से दो युवतियों से दोस्ती हो गई। दोस्ती के दौरान नंबर का आदान-प्रदान हुआ और मोबाइल से बात होने लगी। दोनों युवतियों ने अश्लील बातें व हरकतें करते हुए ऑडियो व वीडियो रिकॉर्ड कर ली।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *