
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कन्नौज जिले के तालग्राम में तीन बच्चों के बाप ने कक्षा आठ की छात्रा से छह माह पहले खेत में दुष्कर्म किया। छात्रा के गर्भवती होने पर परिजनों को जानकारी हुई, जिसके बाद मां थाने पहुंची और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट दर्ज करते हुए छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। आरोपी का सहयोग करने में छात्रा की चचेरी बहन पर भी रिपोर्ट दर्ज हुई है।
उधर, पुत्री के साथ घटना की जानकारी जब पिता को मिली तो उनकी हालत बिगड़ गई। परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। तालग्राम थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने बताया कि 15 वर्षीय पुत्री गांव के परिषदीय विद्यालय में कक्षा आठ की छात्रा है। छह माह पहले गांव का प्रदीप बहलाकर पुत्री को खेत ले गया, जिसमें भतीजी आकांक्षा ने आरोपी का सहयोग किया। खेत में आरोपी ने पुत्री के साथ दुष्कर्म किया।
