उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में सोमवार को दिनदहाड़े महिला और बेटी को बंधक बनाकर लाखों रुपये की लूट और हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। लूट का विरोध करने पर महिला की हत्या करने वाले टाइल्स मिस्त्री और उसके दामाद ने वारदात से पहले हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं थीं। 

loader

महिला सुनीता श्रीवास्तव के हाथ-पैर रस्सी ये बांधने के बाद उनके मुंह में सीमेंट-कंक्रीट का मसाला भर दिया। इसके बाद बसूली (हथौड़ा) से सिर पर प्रहार कर निर्ममता से हत्या कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि सुनीता के सिर पर वजनदार वस्तु से प्रहार किया गया। उनके शरीर पर 12 चोटों के निशान भी मिले हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि वह काफी देर तक हत्यारोपियों से भिड़ीं थीं।




Kannauj Murder tile mason and his son-in-law killed woman by stuffing her mouth with concrete mixture

सुनीता श्रीवास्तव के मकान के बाहर लगी लोगाें की भीड़
– फोटो : amar ujala


कन्नौज के मोहल्ला कुतलूपुर मकरंदनगर में दिनदहाड़े हत्या और लूट की घटना के बाद मोहल्ले के लोगों सहित पूरे शहर में आक्रोश है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद सुनीता के शव को घर पर लाया गया तो भीड़ लग गई। मां के शव को देख दोनों बेटियां बेसुध हो गईं। 

 


Kannauj Murder tile mason and his son-in-law killed woman by stuffing her mouth with concrete mixture

शव आते ही देखने को उमड़ी लोगों की भीड़
– फोटो : amar ujala


दीपावली पर था नए घर में शिफ्ट होने का प्लान

किसी तरह परिजनों और रिश्तेदारों ने उन्हें संभाला। पांच साल पहले पिता अर्जुन श्रीवास्तव की हादसे में मौत के बाद मां ही उनका सहारा थीं। दीपावली पर नए घर में शिफ्ट होने की योजना थी। 


Kannauj Murder tile mason and his son-in-law killed woman by stuffing her mouth with concrete mixture

सुनीता श्रीवास्तव का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


डीआईजी हरीश चंदर भी घटनास्थल पहुंचे

दोपहर बाद सुनीता के शव का महादेवी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया, जहां आर्य समाज की रीति के अनुसार मुखाग्नि दी गई। इससे पहले कानपुर रेंज के डीआईजी हरीश चंदर ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और दोनों बेटियों से घटना के बारे में जानकारी ली। 

 


Kannauj Murder tile mason and his son-in-law killed woman by stuffing her mouth with concrete mixture

परिजन के साथ बेटी कोमल और सुनीता श्रीवास्तव का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीम लगाई

डीआईजी के आदेश पर एसपी विनोद कुमार ने हत्या व लूट के आरोपी जसवंत सिंह उर्फ पंकज चौहान व उसके दामाद सूरज कश्यप पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। डीआईजी ने बताया कि हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों को लगाया गया है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *