
kannauj road accident
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कन्नौज जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र में फर्रुखाबाद से लौटते समय रास्ते में हादसे में तीन बरातियों की मौत से तालग्राम के बूंचपुर में भी कोहराम मच गया। हादसे में वैन सवार तीन बरातियों की मौत की खबर आते ही चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही शादी की शहनाइयों के बीच मातम पसर गया। शादी की रस्में पूरी होने के बाद दुल्हन को लेकर बरात लौट आई, लेकिन गांव में मातम है।
तालग्राम थाना क्षेत्र के बूंचपुर निवासी प्रवीन कुमार बरात लेकर फर्रुखाबाद के सातनपुर मंडी गया तो सभी खुशी में झूम रहे थे। शादी की रस्मों के दौरान सबके चेहरे पर खुशी थी। शादी समारोह में द्वारचार होने के बाद भोजन कर चारों लोग खुशी-खुशी वापस घर आ रहे थे। रास्ते में तीन लोगों की जान चली गई। वापसी के दौरान रास्ते में हुए हादसे में रामखिलावन, अनमोल और रामजीत की मौत से हर कोई गमगीन हो गया।
