Kannauj: roof of a house collapsed while watching the Muharram Tazia, one dead, more than 50 people injured

घर की छत ढह गई
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कन्नौज जिले में दसवीं मुहर्रम का जुलूस देखने के दौरान एक मकान का छज्जा गिर गया। मलबे में दबकर एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। इनमें 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सकरावा थाना क्षेत्र के मोहल्ला सैयदबाड़ा से मुहर्रम पर ताजियों का जुलूस उठता है। बुधवार शाम सात बजे लोगों की भीड़ के साथ ताजिये महज 100 कदम की दूरी तय कर पाए थे।

Trending Videos

मोहल्ला निवासी वकील के मकान के छज्जे पर लगभग 50 महिलाएं व बच्चे ताजिया देखने के लिए मौजूद थे, जबकि 100 से ज्यादा लोग छज्जे के नीचे खड़े थे। ताजिये दरवाजे तक पहुंचने ही वाले थे कि अचानक छज्जा भरभरा कर गिर पड़ा, जिससे 50 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद जुलूस जहां का तहां रुक गया। छज्जा गिरते ही चीखपुकार मच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास शुरू किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *