कानपुर में सिविल लाइंस स्थित आगमन गेस्ट हाउस की जमीन कब्जाने के आरोप में जेल में बंद अखिलेश दुबे के भाई सर्वेश और बेटी साैम्या की तलाश में पुलिस ने उसके घर में दबिश दी। हालांकि पुलिस कर्मियों को मौके पर वह नहीं मिले। इसके बाद टीम पूछताछ कर लौट गई। 13 अगस्त को संपत्ति के मुतव्वली मोईनुद्दीन आसिफ जाह शेख ने अखिलेश दुबे, उसके भाई सर्वेश और बेटी सौम्या समेत जयप्रकाश, शिवांश, राजकुमार शुक्ला और दरोगा सभाजीत पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Trending Videos


मोईनुद्दीन का आरोप था कि सिविल लाइंस स्थित 13/387, 13/388, व 13/390 फखरुद्दीन हैदर वक्फ नंबर 70 की संपत्ति है।  यह एसएम बशीर के पिता हाफिज हलीम साहब को सन 1911 में 99 वर्ष यानी 2010 तक के लिए पट्टे पर दी गई थी। इसके बाद संपत्ति वक्फ ही हो गई। यह भूमि किसी को स्थानांतरित नहीं हो सकती थी। इसे लेकर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एसीजे) प्रथम के यहां मुकदमा भी चला था।  साथ ही, विजिलेंस विभाग की जांच के बाद रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *