{“_id”:”692f13cb82a669af1b069e77″,”slug”:”kanpur-passengers-will-now-be-able-to-reach-the-railway-station-directly-from-metro-gate-no-1-2025-12-02″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: अब मेट्रो के गेट नंबर-1 से सीधे रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे यात्री, कॉरिडोर–2 की पहली ट्रेन का हुआ अनावरण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Tue, 02 Dec 2025 10:03 PM IST
गेट से रेलवे स्टेशन रैंप तक जाने का मार्ग यात्रियों के लिए खुला। मेट्रो के प्रबंध निदेशक सुशील ने कॉरिडोर–2 की पहली ट्रेन का अनावरण किया।
मेट्रो के प्रबंध निदेशक सुशील ने कॉरिडोर–2 की पहली ट्रेन का किया अनावरण – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मेट्रो स्टेशन से अब सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंचना आसान हो गया है। यहां केवल गेट नंबर-2 संचालित था जिससे यात्रियों को घूमकर जाना पड़ता था। अब गेट नंबर-1 सीधे रेलवे स्टेशन रैंप से जोड़ दिया गया है जिससे दोनों गेट यात्रियों के उपयोग में आ गए हैं। मंगलवार को प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने इस द्वार को यात्रियों के लिए खोला। साथ ही कॉरिडोर–1 व 2 के निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशनों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने सीएसए परिसर स्थित डिपो में अनलोड की गई कॉरिडोर-2 की पहली मेट्रो ट्रेन का भी अनावरण किया। कानपुर सेंट्रल मेट्रो स्टेशन घंटाघर चौराहे के पास है। इसी स्थान पर अमृत भारत योजना के तहत सात मंजिला रेलवे स्टेशन भवन का विस्तार कार्य भी चल रहा है।