आईआईटी कानपुर में 2025-26 बैच के पहले चरण की प्लेसमेंट प्रक्रिया शुरू हो गई है। पिछले साल से इस बार छात्रों को बेहतर ऑफर मिले हैं। संस्थान के सूत्रों के अनुसार अभी तक सर्वाधिक पैकेज कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के छात्र को मिला है। इसमें 2.90 करोड़ सालाना का इंटरनेशनल पैकेज ऑफर हुआ है। हालांकि संस्थान की ओर से इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पहले चरण का कैंपस प्लेसमेंट 15 दिसंबर तक चलेगा।

Trending Videos



एक दिसंबर से शुरू हुए कैंपस प्लेसमेंट में आईआईटी के छात्रों पर आकर्षक पैकेज वाली नौकरियों की बारिश शुरू हो गई है। प्लेसमेंट में 400 से अधिक कंपनियां शामिल हो रही है। पहले दो दिन छात्रों को अंतरराष्ट्रीय पैकेज मिले हैं। घरेलू कंपनियों ने भी एक करोड़ से ऊपर का पैकेज छात्रों को दिया है। पहले दिन गूगल, अमेजन, माइक्रोसाफ्ट, फ्लिपकार्ट, जोमाटो, ओरेकल, बीपीसीएल, एनपीसीआई, इंटेल, टैक्सास, रिलायंस, अमेरिकन एक्सप्रेस आदि कंपनी शामिल हुईं। प्लेसमेंट में 1000 से अधिक छात्र-छात्राएं बैठे हैं। सूत्रों के अनुसार संस्थान में औसत प्लेसमेंट 30 लाख रुपये से अधिक पैकेज का रहा है। पिछले साल के मुकाबले इस साल बेहतर शुरुआत हुई है। पिछले साल 2.05 करोड़ सालाना का इंटरनेशनल पैकेज ऑफर हुआ था। वहीं घरेलू पैकेज 1.80 करोड़ और औसत पैकेज 26.27 लाख सालाना गया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *