सर्दी शुरू होते ही कोहरे की वजह से ट्रेनों की चाल धीमी पड़ने लगी है। लंबे रूट की स्पेशल ट्रेनें लेट हो रही हैं। रविवार को मुंबई, दिल्ली, अजमेर जैसे रूटों की आधा दर्जन से अधिक स्पेशल व नियमित ट्रेनें 15 घंटे तक देरी से कानपुर सेंट्रल स्टेशन आईं। इस वजह से यात्री और उनके परिजन परेशान रहे। कानपुर सेंट्रल स्टेशन के पूछताछ काउंटर पर यात्रियों की भीड़ लगी रही। करीब 835 यात्रियों ने अपनी यात्रा भी रद्द की।

Trending Videos



सर्दी में कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से लोको पायलट को सिग्नल देखने में कठिनाई होती है। सुरक्षा के लिए ट्रेनों की गति कम करनी पड़ती है जिससे ये घंटों देरी से चलती हैं। रविवार को 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल पौने 13 घंटे, 04152 एलटीटी-कानपुर सेंट्रल स्पेशल 13 घंटे, 04453 मानसी-नई दिल्ली स्पेशल 08:30 घंटे, 04449 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल 11:30 घंटे, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल छह, 22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ 15 घंटे, 15483 सिक्किम महानंदा 04:30 घंटे, 07076 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल 07:30 घंटे, 08764 सुल्तानपुर दुर्गा स्पेशल पांच, 09570 बरौनी-राजकोट स्पेशल 15 घंटे, 02418 दिल्ली प्रयागराज स्पेशल 07:30 घंटे देरी से कानपुर सेंट्रल स्टेशन आई। कोहरे की मार को देखते हुए कई ट्रेनें पहले ही कैंसिल की जा चुकी हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें