husband and wife Died cut by train, police engaged in investigation

मृतक पति-पत्नी की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कानपुर के बिल्हौर में धौरसलार रेलवे स्टेशन पर पति से बहस के बाद महिला तेजी से आ रही ट्रेन के आगे कूदने चली, उसे बचाने के चक्कर में पति भी ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में दोनों की मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कर परिवार को सूचना देने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

हितकारी नगर काकादेव निवासी संतोष गुप्ता (50) घर में ही जनरल स्टोर चलाते थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रविवार दोपहर दोनों धौरसलार रेलवे स्टेशन पर खड़े थी। इस बीच कानपुर की ओर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन को देखकर उनकी पत्नी निर्मला (48) पटरी पर कूदने लगीं। पास खड़े संतोष ने खींचने का प्रयास किया लेकिन इस बीच दोनों ही तेजी से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों के शव क्षत-विक्षत होकर 50 मीटर दूर तक बिखर गए। आसपास लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *