मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर आ रही समस्याओं का जिलाधिकारी ने समाधान किया। सोमवार को अमर उजाला जन संवाद कार्यक्रम में डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कुछ समझ में नहीं आ रहा है तो फार्म में सिर्फ नाम-पता भरकर भी जमा कर सकते हैं।
आम लोगों में सबसे बड़ी चिंता नाम कटने, दोबारा जुड़वाने, पता बदलने और ऑनलाइन फॉर्म भरने के साथ ही वर्ष 2003 की सूची में नाम नहीं होने को लेकर है। बाहर रहने वाले मतदाता, किराये के मकान में रहने वालों की पहचान पत्र की समस्या सबसे ज्यादा हैं। इन सभी सवालों के जवाब में जिलाधिकारी ने कहा कि किसी को भी एसआईआर को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन कर रहे हैं। गणना प्रपत्र में दोनों तरफ के कॉलम भरना जरूरी नहीं है। अगर कुछ समझ में न आए तो अपना नाम-पता भरकर गणना प्रपत्र जरूर जमा करें। उन्हाेंने भरोसा दिलाया कि किसी भी पात्र मतदाता को दिक्कत नहीं होगी।
