
वंदेभारत एक्सप्रेस
– फोटो : सोशल मीडिया
{“_id”:”6918c09e9a47db8d6d09766a”,”slug”:”kanpur-vande-bharat-express-stranded-at-dadanagar-crossing-for-35-minutes-2025-11-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: दादानगर क्रॉसिंग पर 35 मिनट खड़ी रही वंदेभारत एक्सप्रेस, लाल सिग्नल मिलने से रुक गई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

वंदेभारत एक्सप्रेस
– फोटो : सोशल मीडिया
दिल्ली से पटना जा रही 02252 वंदेभारत एक्सप्रेस शुक्रवार को पनकी धाम स्टेशन से दोपहर 13:10 बजे छूटने के पांच मिनट बाद ही लाल सिग्नल मिलने से रुक गई। इस तरह दादानगर रेलवे क्रॉसिंग पर 35 मिनट तक खड़ी रही। यात्रियों ने ट्रेन से उतरकर गार्ड और चालक से नाराजगी जताई। कई यात्रियों ने सवाल उठाया कि हाईटेक ट्रेन होने के बावजूद ग्राउंड लेवल पर सिग्नलिंग और ट्रैफिक मैनेजमेंट की पुरानी समस्याएं जस की तस हैं। रूट ब्लॉक होने की वजह से दो अन्य ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुआ। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रैफिक कंजेशन के कारण लाइन क्लीयरेंस में दिक्कत आई।