नए साल के जश्न में पुलिस, क्राइम ब्रांच और एलआईयू की टीमें चौराहों, तिराहों और प्रमुख मार्गों पर मुस्तैद रहीं। नशेबाजों, स्टंट करने वालों पर नजर रखी गई। पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल, डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार, डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह, एडीसीपी एलआईयू महेश कुमार, एडीसीपी सेंट्रल अर्चना सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने गंगा बैराज पर वाहनों की जांच की।
पुलिसकर्मियों को देखकर वाहन सवार दूसरे से निकल गए। नए साल में रात दस से दो बजे तक विशेष अभियान चला। ब्रीथ एनलाइजर और रडार गन से जांच की गई। गंगा बैराज पर फर्राटा भरने वाले 74 वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई हुई।
