नवाबगंज निवासी युवती को शातिरों ने ऑनलाइन निवेश में शुरुआती मुनाफा देकर जाल में ऐसा फंसाया कि वह 24 लाख रुपये गंवा बैठी। ठगी का अहसास होने पर युवती ने पहले साइबर और फिर नवाबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस शातिरों की तलाश कर रही है।
नवाबगंज निवासी अरुण कुमार तिवारी की बेटी आयुषी की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार एक अगस्त को तनीषा नामक महिला ने उनसे टेलीग्राम एप पर संपर्क किया। उसने खुद को ओपनटेक अलाइंस कंपनी का एजेंट बताया। उसने कम निवेश पर लाखों कमाने का अवसर देने की बात कहकर एक पोर्टल पर पंजीकरण कराया। उन्हाेंने उसके कहने पर 947 रुपये खाते में जमा किए तब उन्हें एक ग्रुप में शामिल किया गया। इस ग्रुप में पहले से 47 लोग मौजूद थे जो कंपनी में निवेश पर लाखों का मुनाफा उठाने का दावा कर रहे थे।
दो अगस्त को उन्होंने शातिरों के कहने पर 9797 जमा किए तो उन्हें टास्क पूर्ण होने की बात कहते हुए 14597 रुपये वापस किए गए। भरोसा होने पर अगले ही दिन उन्होंने फिर 9797 रुपये जमा किए। ऐसे में उन्हें पहले 19718 रुपये मिले। इसके बाद उन्हें 34812 रुपये वापस मिले। इसके बाद शातिरों ने उन्हें और ज्यादा निवेश करने की सलाह दी। भरोसा कर उन्होंने कई बार में करीब 24 लाख रुपये जमा कर दिए। शातिर उन्हें मुनाफे का लालच देते रहे। उन्होंने जरूरत पड़ने पर रकम निकालनी चाही तो इंश्योरेंस के नाम पर उन्हें 10 लाख रुपये और जमा करने को कहा गया। नवाबगंज थाना प्रभारी केशव कुमार तिवारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।