कानपुर कमिश्नरी पुलिस के 20 थानों के 50 प्रतिशत दरोगा कारबाइन जोड़ने में फेल हो गए। उन्हें पुर्जों की असेंब्लिंग में कठिनाई हुई। यही नहीं लगभग सभी की पिस्टल में गंदगी मिली है, जिस पर उन्हें नियमित असलहों की साफ सफाई करने की चेतावनी दी गई। शनिवार को पुलिस लाइन में पिस्टल और कारबाइन चलाने व उसको जोड़ने का अभ्यास कराया गया। निशाना लगाने में लगभग 40 में से सभी पास हुए, जबकि 14 दरोगाओं ने सटीक निशाना लगाया।
पुलिस लाइन में हर साल थानेदारों, इंस्पेक्टर, दरोगा और सिपाहियों को फायरिंग रेंज में निशानेबाजी और असलहों की असेंब्लिंग का अभ्यास कराया जाता है। शनिवार को कोतवाली, रेलबाजार, फीलखाना, कैंट, गुजैनी, ग्वालटोली, नवाबगंज, काकादेव, बर्रा समेत अन्य थानों के दो-दो दरोगाओं को अभ्यास के लिए बुलाया गया। इसमें चौकी इंचार्ज भी शामिल हैं। सबसे पहले पिस्टल और कारबाइन से निशाना लगाने का अभ्यास कराया गया, जिसमें से सभी ने बेहतरीन फायरिंग की।
