भारत, दुबई, शारजाह, ओमान, अमेरिका, जापान आदि देशों के 700 लोगों से करीब 1500 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोपी रवींद्रनाथ सोनी को मंगलवार को पुलिस ने छह दिन की कस्टडी रिमांड में ले लिया। उसे सुबह 11 बजे जिला कारागार से निकाला गया। उससे क्रिप्टो करेंसी और रुपयों के बारे में पूछताछ करने के साथ ही रिश्तेदारों के संबंध में जानकारी जुटाई गई। पुलिस बुधवार को उसे दिल्ली और देहरादून लेकर जाएगी।
कोतवाली के इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद पांडेय ने बताया कि पहले दिन रवींद्रनाथ सोनी से अकाउंट और रुपयों के ट्रांसफर करने के बारे में पूछताछ की गई। उसके कुछ रिश्तेदार दिल्ली, गुरुग्राम, नाेएडा, मेरठ और जयपुर में रहते हैं। संभावना जताई जा रही है कि उसने उनके नाम पर संपत्ति खरीदी है। सोनी के रियल इस्टेट में रुपये लगाने के इनपुट मिले हैं। उसके 22 अकाउंट और कुछ क्रिप्टो अकाउंट की भी जानकारी हुई है। पत्नी और सहमति संबंध में रह रही महिला के बारे में पूछताछ की जाएगी।
हो सकती दो और एफआईआर
कोतवाली इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद पांडेय ने बताया कि दुबई में रहने वाले दो एनआरआई की ओर से तहरीर आई हैं। इनपर भी एफआईआर दर्ज की जाएंगी। अब तक कोतवाली में रवींद्रनाथ सोनी के खिलाफ चार प्राथमिकी दर्ज हो चुकी हैं। करीब 250 के आसपास शिकायतें ईमेल से पुलिस अधिकारियों के पास पहुंच चुकी हैं। कुछ केरल और तमिलनाडु के लोग भी दो से तीन दिन में आकर एफआईआर दर्ज करा सकते हैं।