कोहरे और धुंध के कारण सामान्य के साथ ही प्रीमियम ट्रेनों की चाल भी मंद पड़ गई है। तेजस, वंदे भारत, शताब्दी सहित करीब 42 ट्रेनें 17 घंटे तक लेट हुईं। तेजस दिल्ली से 17 लेट होकर दूसरे दिन लखनऊ पहुंची। मंगलवार को वंदे भारत, शताब्दी सहित करीब 42 ट्रेनें लेट हुई। ट्रेन नंबर-02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल 19 घंटे, 22426 अयोध्या कैंट वंदे भारत 08:30 घंटे, 12004 नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी 08:30 घंटे, 12452 नई दिल्ली कानपुर केंद्रीय श्रम शक्ति 07:45 घंटे, 12274 हावड़ा दूरंतो 05:30 घंटे, 14118 कालिंदी एक्सप्रेस सात, 64645 खजुराहो-कानपुर सेंट्रल मेमू 05:30 घंटे, 12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 08:30 घंटे, 15558 दरभंगा अमृत भारत 08:30 घंटे, 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस छह, 19604 गोंडा-दुरई एक्सप्रेस 08:30 घंटे देरी से कानपुर सेंट्रल आईं। लेट होने वाली ट्रेनों में बैठे-बैठे यात्री ऊब गए। प्रीमियम ट्रेनों में तो सुविधाएं थीं लेकिन नियमित में शौचालय गंदे हो गए और पानी तक खत्म हो गया।

Trending Videos

तेजस के 17 घंटे लेट होने से नई दिल्ली के सरोजनीनगर के रहने वाले रोहित का लखनऊ में होने वाला इंटरव्यू छूट गया। राहुल ने बताया कि मंगलवार को सुबह 11 बजे से कंपनी में इंटरव्यू था। 82502 नई दिल्ली-लखनऊ आईआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस से सोमवार को नई दिल्ली से रवाना हुए। यह ट्रेन दिल्ली से दोपहर 03:30 बजे चलती है। इसका रात 08:35 बजे कानपुर और 10:05 बजे लखनऊ पहुंचने का समय है। कानपुर मंगलवार दोपहर 01:35 बजे पहुंचे। ट्रेन लेट होने की जानकारी रास्ते से ही कंपनी प्रतिनिधि को दी तो उन्होंने अब 12 जनवरी को फिर बुलाया है। इससे कानपुर से ही लौट गए। ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण लोग परेशान हैं।

ठंड, गलन ने बढ़ाई परेशानी

कोहरे की मार से ट्रेनों की रफ्तार थम गई है। लेट ट्रेनों में फंसे यात्री और कानपुर सेंट्रल, गोविंदपुरी पर ट्रेनों का इंतजार करते-करते लोग परेशान हो रहे हैं। ठंड और गलन ने दिक्कत और भी बढ़ा दी है। सबसे ज्यादा दिक्कत आसपास के जिलों से आकर यहां ट्रेन पकड़ने वालों को हो रही है। ट्रेनें लेट होने पर रात उन्हें स्टेशन पर ही ठिठुरते हुए काटनी पड़ रही है। सेंट्रल स्टेशन का प्रतीक्षालय और एसी वेटिंग हॉल फुल है।

हड़बड़ी में गिर गया शादी का सूट

ट्रेनें लेट होने से यात्रियों की भीड़ भी बढ़ रही है। मंगलवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ऐसा ही हुआ। झांसी के रहने वाले रवि की जनवरी में शादी है। वह खरीदारी करने कानपुर आए थे। वापसी के लिए स्टेशन पहुंचे तो पता चला कि 15065 गोरखपुर- पनवेल प्लेटफॉर्म नंबर-5 से जाने वाली है। वह लपक कर पहुंचे तो ट्रेन आ रही थी। गति कम होने पर वह चढ़ने लगे तो उनके शादी का नया सूट का पैकेट हाथ से फिसलकर पटरी पर जा गिरा। वह उतर गए और वहीं खड़े हो गए। ट्रेन रुकने पर दूसरे यात्रियों की मदद से पटरी से सूट उठाया और फिर ट्रेन में सवार होकर चले गए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें