
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media
विस्तार
कानपुर में नजीराबाद पुलिस ने कौशलपुरी स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से दस लाख के लोन के फर्जीवाड़े की जांच की तो पूरे गिरोह का भंडाफोड़ हाे गया। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एडीसीपी सेंट्रल आरती सिंह ने बताया कि गोविंदनगर निवासी शिवम पाल कल्याणपुर निवासी रूकेश यादव के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेजों की मदद से लोन एप्लाई करते थे।
घाटमपुर के डोहरू गुजैला गांव निवासी उदित राज सिंह और शानू पर फर्जी दस्तावेज तैयार करने की जिम्मेदारी थी। इन सभी से एक कार, चार मोबाइल फोन, लैपटॉप और भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज पाए गए हैं। एक कंपनी के कर्मचारी गोविंदनगर निवासी मोहित रोहिरा को कार खरीदने में मदद के आरोप में पकड़ा गया है। हालांकि उसके शोरूम से आरोपियों ने कार खरीदी नहीं थी।
एडीसीपी ने बताया कि 22 मई 2023 को आरोपियों ने बैंक ऑफ इंडिया की कौशलपुरी ब्रांच से जगत कुमार नाम के व्यक्ति के दस्तावेज लेकर 10.95 लाख रुपये का लोन लिया, लेकिन किस्त अदा नहीं की। शाखा प्रबंधक शुभी शर्मा ने जांच रिपोर्ट दर्ज कराई थी।