Kanpur: Uncontrollable loader overturned, more than 12 people injured

अस्पताल पहुंचे घायल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सरसौल में महाराजपुर के हाथी गांव से सरसौल रेलवे स्टेशन मार्ग पर शनिवार शाम सवारियों से भरा लोडर बेकाबू होकर पलट गया। जिसमें सवार करीब 12 से अधिक लोग घायल हो गए। सभी लोग गांव के एक किसान की बच्ची का मुंडन संस्कार कराकर वापस लौट रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।

महाराजपुर के तिलसहरी खुर्द गांव निवासी किसान रामचंद्र पासवान शनिवार सुबह अपने परिवार और गांव के लोगों के साथ तीन साल की बेटी सिमरन का मुंडन संस्कार कराने के लिए लोडर से जय गुरुदेव आश्रम गए थे। लोडर में कुल 21 लोग सवार थे। शाम को वापस लौटने के दौरान हाथी गांव से सरसौल स्टेशन मार्ग पर अचानक लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें सवार गांव की ही सानिका, रूपरानी, मंजू, आशु, खुशबू, लक्ष्मी, सोमवती, माधुरी, सुरजना, शिवम, सत्यम, जानू, सीमा, विमला, मीरा, अंशू, लक्ष्य, सोनम, रीना, राम प्यारी समेत कैलाश घायल हो गए।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रमीणों की मदद से घायलों को सरसौल सीएचसी और कांशीराम अस्पताल भेजा। जहां पर उनका उपचार किया गया। थाना प्रभारी योगेश सिंह ने बताया कि लोडर पलटने से हादसा हुआ है। सभी को उपचार के लिए भेज दिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *