कई देशों के 700 से अधिक लोगों से करीब 1500 करोड़ की ठगी करने के आरोपी रविंद्रनाथ सोनी के साथ नाम आए सूरज जुमानी, गुरमीत कौर और दिव्या के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी है। इनके ब्लूचिप व अन्य सहयोगी कंपनियों में डायरेक्टर, मैनेजर और एडमिन की भूमिका निभाने का पता चला है। कमिश्नरी पुलिस रिपोर्ट तैयार कर रही है। सभी तरह के साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। नोटिस का जवाब नहीं देने पर रेसलर खली को जल्द ही रिमाइंडर भेजा जाएगा।

महज 42.29 लाख रुपये की ठगी के मामले में कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े दिल्ली के मालवीयनगर निवासी रविंद्रनाथ सोनी के खिलाफ शिकायतें कम नहीं हो रही हैं। अब तक 15 एफआईआर हो चुकी हैं जबकि कुछ दुबई, मलेशिया और अन्य देशों से लोगों ने अधिकारियों को ईमेल भेजकर शिकायत की है। सोमवार को कुछ लोग आकर पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर सकते हैं। इस मामले में गठित एसआईटी की जांच में सामने आया है कि ब्लूचिप के अलावा 12 अन्य कंपनियों में लोगों से निवेश कराया गया। इनमें से पांच से छह कंपनियां तो एक ही लाइसेंस पर रजिस्टर्ड मिलीं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक कंपनियों में डायरेक्टर, मैनेजर, एडमिन की भी जिम्मेदारी दी गई थी जिसमें गुरमीत कौर, दिव्या और सूरज जुमानी का नाम सामने आया है। गुरमीत मुंबई, दिव्या दिल्ली और सूरज जुमानी दक्षिण के किसी शहर का रहने वाला है। पुलिस को इनके बारे में जानकारी नहीं है। यह कहीं बाहर न जा सकें, उसके लिए लुकआउट नोटिस जारी किया जा सकता है। यह नोटिस देश भर के हवाई अड्डे को भेजे जाएंगे। एडीसीपी पूर्वी अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि गुरमीत, दिव्या और सूरज जुमानी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *