स्वरूपनगर थाना क्षेत्र में मक्का का बेचने वाली फर्म के मालिक ने दूसरी फर्म के प्रोपराइटर पर ऑर्डर का 1.12 करोड़ रुपये धोखाधड़ी करने का आरोप लगा दंपती समेत तीन पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि पुलिस के सुनवाई न करने पर कोर्ट की शरण ली तब एफआईआर दर्ज की गई।

Trending Videos



राज गुप्ता ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि स्वरूपनगर में उनका एसआर इंडस्ट्रीज का ऑफिस है। उनकी फर्म से मक्का का विभिन्न कंपनियों और फर्म में विक्रय किया जाता है। लखनऊ उत्तरी निवासी उनकी फर्म टीवीएफ एग्रो प्रोडक्ट्स के प्रोपराइटर रेनू सिंह पत्नी विनोद सिंह व तेज प्रताप सिंह से व्यापार संबंधित लेनदेन किया जाता है। उन लोगों ने ऑफिस आकर मक्का से संबंधित खरीद-फरोख्त का सौदा तय किया। पहले छोटे-छोटे ऑर्डर देकर समय से भुगतान कर विश्वास जीता। इसके बाद धोखाधड़ी की नीयत से लाखों के बड़े आर्डर देने चालू कर दिए। कुल 1.12 करोड़ रुपये भुगतान नहीं किया। उनके सहयोगी तेज प्रताप ने उन्हें वाट्सअप कॉल कर गालीगलौज व हत्या की धमकी दी। स्वरूप नगर इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रेनू सिंह, विनोद सिंह, तेज प्रताप सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें