Kanpur: After killing the woman, lover also committed suicide

महिला की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कानपुर के नवाबगंज में शनिवार रात महिला से मिलने उसके मायके पहुंचे प्रेमी ने गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर जान दे दी। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मिले सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर वारदात का खुलासा किया। फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से खून से सना तकिया, नायलॉन की रस्सी आदि साक्ष्य के रूप में जुटाए हैं। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

नवाबगंज निवासी बरखा सैनी (31) की शादी करीब 13 साल पहले बिधनू के सकरापुर गांव निवासी इलेक्ट्रीशियन कृष्णकांत सैनी से हुई थी। उनके दो बच्चे सात साल व आठ माह के हैं। मृतका के देवर संतोष ने पुलिस को बताया कि करीब तीन साल पहले ससुराल के मोहल्ले में रहने वाले ई-रिक्शा चालक दीपक गुप्ता (28) का घर में आनेजाने के दौरान बरखा से प्रेम संबंध हो गए। कृष्णकांत के विरोध करने पर दीपक का घर में आनाजाना बंद हो गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *