प्रयागराज मंडल के रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल गुरुवार को मुरी एक्सप्रेस से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचे। उन्होंने आरपीएफ फोर्स के साथ मुरी एक्सप्रेस की चेकिंग की। सेंट्रल स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को लेकर बैठक की और निरीक्षण भी किया। तय किया कि भविष्य़ में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के परीक्षार्थियों का स्टेशन पर लोड न बढ़े, इसके लिए सिटी व कैंट साइड में होल्डिंग एरिया बनाकर परीक्षार्थियों को वहीं रोका जाएगा। ट्रेन आने पर ही उन्हें प्लेटफॉर्म पर प्रवेश मिलेगा।
डीआरएम ने डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह, वरिष्ठ स्टेशन अधीक्षक अवधेश द्विवेदी से परीक्षार्थी और माघ मेला की जुटने वाली भीड़ पर चर्चा करते हुए कहा कि कैंट व सिटी साइ़ड दोनों तरफ होल्डिंग एरिया बनवाए जाएं। वह सुरंग के बगल से बाहर गए और भविष्य में जरूरत के हिसाब से इस गेट से प्रवेश बंद कर यहां होल्डिंग एरिया या पार्किंग बनाने की भी बात कही। भविष्य में स्टेशन पर भीड़ बढ़ने पर सबवे के सिटी साइड के निकास द्वार या सुतरखाना स्थित पार्सल प्रवेश गेट में से किसी एक से प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
