
रेस्टोरेंट में लिफ्ट में मां-बेटे के फंसने का मामला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
{“_id”:”6978fb7f74d7d2d44a0d9f7c”,”slug”:”kanpur-mother-and-son-trapped-in-restaurant-elevator-for-half-an-hour-rescued-by-authorities-2026-01-27″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: रेस्टोरेंट की लिफ्ट में आधे घंटे फंसे रहे मां-बेटा, रेस्क्यू कर निकाले गए”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

रेस्टोरेंट में लिफ्ट में मां-बेटे के फंसने का मामला
– फोटो : अमर उजाला
काकादेव थाना क्षेत्र के शिवाजीनगर में स्थित हल्दी रेस्टोरेंट में मंगलवार रात कॉफी पीकर लौटते समय फॉल्ट होने के कारण लिफ्ट बंद होने से मां-बेटा आधे घंटे फंस गए। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने टेक्नीशियन की मदद से 15 मिनट में रेस्क्यू कर दोनों को बाहर निकाल लिया।
रामकृष्णनगर निवासी रजनीश गुप्ता अपनी मां कस्तूरी गुप्ता का चेकअप कराने के लिए लाजपतनगर स्थित एक निजी हॉस्पिटल मंगलवार रात करीब नौ बजे गए थे। डॉक्टर को दिखाने के बाद वह दोनों शिवाजीनगर स्थित रेस्टोरेंट में प्रथम तल पर कॉफी पीने गए। घर लौटने के लिए मां बेटा लिफ्ट में घुसे। वह लोग नीचे उतर ही रहे थे, कि अचानक लिफ्ट बंद हो गई और अंधेरा छा गया।