गंगाबैराज पर मंगलवार देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान एक दुस्साहसिक घटना हुई। वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध लग्जरी कार को रोकने पर चालक बैरियर को तोड़ते हुए अटलघाट चौकी प्रभारी संजय कुमार (40), उपनिरीक्षक पूरन सिंह (26) और होमगार्ड हरीकिशन (50) को कुचलते भाग निकला। इस दौरान घटना में वह लोग 10 फीट दूर जा घिसटे। अन्य पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना से वहां पर अफरातफरी मच गई। आननफानन गंभीर रूप से घायल तीनों पुुलिसकर्मियों को हैलट पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया। सूचना पर डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने घायलों का हालचाल जाना।

कोहना थानाक्षेत्र में गंगाबैराज पर कोहना पुलिस की टीम शाम 6.30 बजे संदिग्ध वाहनों की नियमित चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक काले-नीले रंग की लग्जरी हुंडई ऑरा कार तेज रफ्तार से मौके पर पहुंची और पुलिस द्वारा लगाए गए बैरियर को तोड़ते हुए पुलिसकर्मियों को कुचलते हुए बिठूर की तरफ भाग निकली। घटना में हरीकिशन के चेहरे व हाथपैर में चोट आई। वहीं दरोगा पूरन सिंह का बांया पैर टूट गया और शरीर पर अंंदरूनी चोटें आई। साथ ही संजय कुमार को भी शरीर पर कोई जगह चोट लग गई। घटना के बाद डॉक्टरों की टीम लगातार तीनों की निगरानी कर रही है। घटना के बाद कमिश्नरी के उच्चाधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि थानास्तर पर वैधानिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। संदिग्ध वाहन और उसके चालक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इसके साथ ही बार्डर समेत सटे जिलों की पुलिस टीमों को अलर्ट कर दिया गया है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।


घटना करीब 6.30 बजे शाम की है। कोहना इंस्पेक्टर बेरीकेडिंग लगाकर चेकिंग कर रहे थे। एक ब्लैक रंग की ऑरा कार ने तेज गति से बैरियर को टक्कर मारी जिससे छिटककर होमगार्ड और दो एसआई घायल हो गए। तीनों को हैलट में भर्ती कराया गया है। घटना में कार की एक फोटो मिली है। कार बिठूर की ओर भागी है। घटना की गंभीरता से लिया जा रहा है। कोई अपराध करते हुए या तो भागा हुआ लग रहा है, जिस तरह से उसने टक्कर मारी वो रुकने को तैयार नहीं था। कोई बड़ी घटना का अंदेशा हो सकता है। कार उन्नाव की ओर से आ रही थी। – संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था



बैराज पर जिलाधिकारी समेत अन्य अफसरों ने 21 दिसंबर को की थी चेकिंग


कोहरे के बीच बढ़ते सड़क हादसों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े निर्देशों के तुरंत बाद शनिवार शाम जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा पर सख्त चेकिंग अभियान चलाया गया था। गंगाबैराज पर विधानसभा सचिवालय का संदिग्ध पास लगी इनोवा कार पकड़ी गई थी। जांच में कार चला रहा व्यक्ति शराब के नशे में धुत मिला था। कार को नवाबगंज थाने में सीज कर दिया था। कार पर विधायक का लगा पास फर्जी निकला था। डीएम और डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार की संयुक्त चेकिंग में ने एक स्विफ्ट कार चालक को भी शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़ा था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *