गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब में आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था त्रिस्तरीय की गई है। आरपीएफ, जीआरपी के साथ स्पेशल फोर्स और पीएसी भी तैनात की गई है। चप्पे-चप्पे पर जवान नजर रखे हुए हैं।
आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एसएन पाटीदार और जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ओमनारायण सिंह ने बताया कि जवानों के अवकाश रद्द कर दिए गए हैं, विषम परिस्थिति में ही अवकाश मिलेंगे। सेंट्रल स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म, परिसर और पोर्टिको के साथ ही सभी आने-जाने वाली ट्रेनों पर नजर रखी जा रही है। संदिग्ध दिखने या घूमने वालों की जांच की जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से अनाउंसमेंट कर यात्रियों को भी सतर्क रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
