न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय

Updated Tue, 13 Jan 2026 11:52 PM IST

हाईवे पर हुए हादसे में दो दोस्तों की माैत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। 


Kanpur: Two youths from Kanpur die in an accident in Firozabad

वैभव अवस्थी व सिद्धार्थ सिंह की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


फिरोजाबाद के सिरसागंज थानाक्षेत्र के हाईवे पर हादसे में दोनों दोस्तों की माैत के बाद शव मंगलवार की शाम घर पहुंचे तो चीत्कार मच गई। फ्लिपकार्ट के मैनेजर का सिद्धनाथ घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया जबकि दूसरे का मां के आने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Trending Videos

चकेरी के शिवकटरा मलिक की बगिया निवासी अवधेश कुमार अवस्थी रिटायर्ड सेना कर्मी है। उनके परिवार में पत्नी सुनीता और दो बेटे गौरव व वैभव अवस्थी (26) थे। परिजनों ने बताया कि बड़ा बेटा गौरव गुवाहाटी से पीएचडी कर रहा है जबकि छोटा बेटा वैभव होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद फ्लिपकार्ट में कानपुर का मैनेजर था। वैभव का जिगरी दोस्त सनिगवां के केआर पुरम निवासी सिद्धार्थ सिंह (26) केआईटी से बीटेक करने के साथ फ्लिपकार्ट में टीएल के पद पर कानपुर में जॉब कर रहा था। सिद्धार्थ के पिता अशोक कुमार प्राइवेट कर्मी है। सिद्धार्थ की मां श्याम गृहिणी हैं और छोटी बहन गौरी लखनऊ में वकालत की पढ़ाई कर रही है। वैभव के पिता अवधेश ने बताया कि सोमवार की शाम को बेटे से फोन पर बात हुई थी वह लोग इटावा पहुंचे थे। सिरसागंज पुलिस ने सोमवार की देर रात को उन्हें बेटे और उसके दोस्त के साथ हुए हादसे की जानकारी दी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *