पनकी थानाक्षेत्र में गुरुवार शाम शताब्दीनगर में सड़क किनारे बेहोश मिले पीआरवी में तैनात बागपत निवासी सिपाही शुभम सिंह तोमर (27) की शुक्रवार की रात मौत हो गई। पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट में माैत का कारण स्पष्ट न होने से विसरा सुरक्षित किया गया है।
Source link
